हेल्लो फ़्रेंड्स आज के इस आर्टिकल में आपको Reasoning Questions in Hindi में उपलब्ध करवाए गए है और साथ ही साथ इन रीजनिंग के प्रश्न उत्तर की PDF भी Reasoning Questions in Hindi PDFनाम से दी गई है 

60+ Reasoning Questions In Hindi
60+ Reasoning Questions In Hindi | Logical Reasoning Questions

दोस्तो आपको Reasoning Questions with Answer देखने को मिलेंगे जिनमे कुछ Logical Reasoning Questions से है यदि आपको यह Hindi Reasoning Questions Answers आपको पसंद आये तो इसे social media पर जरूर shear करे ।

60+ Reasoning Questions In Hindi

प्रश्‍न (1) 30 छात्रों की एक कतार में अन्‍जू का क्रम प्रारम्‍भ से 13 वाँ है, तो बताइए कि अंत से उसका क्रम क्‍या होगा।
(A) 17 वॉ
(B) 18 वॉ
(C) 19 वॉ
(D) 20 वॉ
उत्‍तर - 18 वॉ ।



प्रश्‍न (2) एक कार रेली में विजय, विपिन से पीछे परन्‍तु सुकुमार से आगे है। विपिन रवि से पीछे है परन्‍तु विजय से आगे है, नारायण बीच में है। इन सबमें सबसे आगे कौन है।
(A) विजय
(B) सुकुमार
(C) विपिन
(D) रवि
उत्‍तर - रवि।



प्रश्‍न (3) एक महिला की ओर संकेत करते हुए साइमन ने कहा, वह मेरे पिता की एक मात्र बहन की पुत्री है। वह महिला साइमन से किस प्रकार संबंधित है।
(A) माता
(B) फुफेरी बहन
(C) बहन
(D) बुआ
उत्‍तर - फुफेरी बहन ।



प्रश्‍न (4) C माता है A और B की, यदि D पति है B का, तो C कौन है D की ?
(A) माता
(B) चाची
(C) बहन
(D) सास
उत्‍तर - सास।



प्रश्‍न (5) A की माँ B की बहन है और C की बेटी है, D बेटी है B की और बहन है E की, तो C का E से क्‍या सम्‍बन्‍ध है।
(A) बहन
(B) नाना या नानी
(C) माँ
(D) पिता
उत्‍तर - नाना या नानी।



प्रश्‍न (6) रमेश और सुरेश भाई-भाई है, राखी और गीता आपस में बहनें है, रमेश का लड़का गीता का भाई है, बताइए सुरेश और राखी का आपस में क्‍या संबंध हुआ।
(A) भाई
(B) चाचा
(C) दादा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - चाचा।



प्रश्‍न (7) K, B से ज्‍यादा सुंदर है, B, Y के समान सुंदर नहीं है, J, B या Y के समान सुंदर नहीं है तदनुसार, सुंदरता कि कोटि में सबसे निचले स्‍तर पर कौन है।
(A) Y
(B) J
(C) K
(D) B
उत्‍तर - J !



प्रश्‍न (8) P की आयु Q के बराबर है, R, S से छोटा है, T, R से छोटा है, किन्‍तु P से बड़ा है, सबसे बड़ा कौन है।
(A) P
(B) Q
(C) S
(D) R
उत्‍तर - S !



प्रश्‍न (9) एक कक्षा में सफल हुए लड़को की सूची में राजन का 11 वॉ स्‍थान है और नीचे की ओर से वह 31 वें स्‍थान पर है, तीन लड़कों ने परीक्षा ही नहीं दी और एक फेल हो गया था, कक्षा में कुल कितने छात्र है।
(A) 32
(B) 38
(C) 40
(D) 45
उत्‍तर - 45 ।



प्रश्‍न (10) एक परीक्षा में A, B, C तथा D को अलग-अलग अंक प्रापत हुए B ने C और D से अधिक अंक प्राप्‍त किए, A से कम अंक किसी ने भी नहीं प्राप्‍त किए, इनमें से किसने अधिकतम अंक प्राप्‍त किए।
(A) B
(B) D
(C) A
(D) C या D
उत्‍तर - B!



प्रश्‍न (11) राकेश, नितिन से लम्‍बा है, किन्‍तु भरत जितना लम्‍बा नहीं है, लोकेश, राकेश से छोटा है, किन्‍तु गौरव से लम्‍बा है, इनमें सबसे लम्‍बा कौन है।
(A) नितिन
(B) राकेश
(C) भरत
(D) गौरव
उत्‍तर - भरत ।



प्रश्‍न (12) एक कक्षा में शंकर ऊपर से 16 वें स्‍थान पर और नीचे से 49 वें स्‍थान पर बैठा है, कक्षा में कुल कितने छात्र है।
(A) 64
(B) 65
(C) 66
(D) 67
उत्‍तर - 64 ।



प्रश्‍न (13) सोनू की आयु रिचा की आयु से अधिक है परन्‍तु अनु से कम है, सौरभ की आयु सोनू से अधिक है परन्‍तु राम से कम है, तो इन सबमें सबसे छोटा कौन है।
(A) रिचा
(B) सोनू
(C) अनु
(D) सौरभ
उत्‍तर - रिचा।



प्रश्‍न (14) राम मनु की अपेक्षा अधिक लम्‍बा है परन्‍तु उतना नहीं जितना रवि है। अनु दिलीप की अपेक्षा अधिक लम्‍बा परन्‍तु मनु की अपेक्षा छोटा है, सबसे अधिक लम्‍बा कौन है।
(A) राम
(B) मनु
(C) रवि
(D) अनु
उत्‍तर - रवि।



प्रश्‍न (15) एक पंक्ति में रमन का प्रारम्‍भ से 15 वाँ तथा अंत से 11 वाँ स्‍थान है, उस पंक्ति में कितने लोग है।
(A) 25
(B) 26
(C) 28
(D) 30
उत्‍तर - 25 ।



प्रश्‍न (16) सोनिया अपने घर से चली और 4 किमी पूर्व की ओर गई। तब वह बाएँ घूमी और 4 किमी चली, फिर वह दाएँ घूमी और 4 किमी चली, वह प्रस्‍थान स्‍थल से कितनी दूरी पर है।
(A) 10 किमी
(B) 14 किमी
(C) 8 किमी
(D) 5 किमी
उत्‍तर - 10 किमी.



प्रश्‍न (17) शारदा ने दक्षिण दिशा में चलना शुरू किया, 15 मी चलने के बाद वह दो बार अपने बाएँ घूमी और दोनों बार 15-15 मी चली, अब वह अपने प्रस्‍थान स्‍थल से कितनी दूर है और किस दिशा में है।
(A) 20 मी. पश्चिम
(B) 15 मी. पूर्व
(C) 15 मी. दक्षिण
(D) 30 मी. पूर्व
उत्‍तर - 15 मी. पूर्व ।



प्रश्‍न (18) एक दिन शाम को सूर्यास्‍त से पहले दो मित्र रमन और अर्जुन आमने-सामने बैठकर बातचीत कर रहे थे, यदि रमन की परछाई ठीक उसकी बाई ओर पड़ रही थी तो अर्जुन किस दिशा की ओर मुख करके बैठा था।
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) उत्‍तर
उत्‍तर - उत्‍तर की ओर।



प्रश्‍न (19) एक सुबह मीना ने सूर्य की ओर चलना आरम्‍भ किया, कुछ देर चलकर वह अपने बाई ओर मुड़ी और दोबार अपने बाई ओर मुड़ी, कुछ दूर चलकर बह बाई ओर मुड़ी, वह सब किस दिशा में मुहँ किए हुए है।
(A) पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) उत्‍तर
(D) पूर्व
उत्‍तर - दक्षिण।



प्रश्‍न (20) एक व्‍यक्ति दक्षिण की ओर 6 किमी चलता है, बाई ओर मुड़कर 4 किमी चलता है, फिर बाई ओर मुड़कर 5 किमी जाता है, उसका मुख अब किस दिशा की ओर है।
(A) पश्चिम
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) उत्‍तर
उत्‍तर - उत्‍तर ।

प्रश्‍न (21) आने वाले कल के बाद शुक्रवार होगा तो बताओं बीते कल से पहले कौन सा वार था।
(A) गुरूवार
(B) सोमवार
(C) शनिवार
(D) बुधवार
उत्‍तर - सोमवार ।



प्रश्‍न (22) 1 जनवरी 2005 को सोमवार था, तो 31 दिसम्‍बर 2005 को कौन सा वार होगा।
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(C) रविवार
(D) सोमवार
उत्‍तर - सोमवार ।



प्रश्‍न (23) 15 मार्च 1995 को कौन सा वार था।
(A) शनिवार
(B) गुरूवार
(C) सोमवार
(D) बुधवार
उत्‍तर - बुधवार।



प्रश्‍न (24) 6 दिसम्‍बर, 1992 को क्‍या वार था।
(A) रविवार
(B) शुक्रवार
(C) बुधवार
(D) सोमवार
उत्‍तर - रविवार।



प्रश्‍न (25) यदि 13 जनवरी 1984 को बुधवार रहा हो तो बताओं 11 अगस्‍त 1984 को कौन सा दिन रहा होगा।
(A) गुरूवार
(B) रविवार
(C) शनिवार
(D) बुधवार
उत्‍तर - गुरूवार।



प्रश्‍न (26) दिसम्‍बर 17, 1982 को शनिवार था तो दिसम्‍बर 22, 1984 को कौन सा वार या दिन होगा।
(A) सोमवार
(B) मंगलवार
(C) रविवार
(D) गुरूवार
उत्‍तर - रविवार।



प्रश्‍न (27) अधिवर्ष को छोड़कर यदि किसी साल का पहला दिन शुक्रवार था, तो उस साल का आखिरी दिन क्‍या था।
(A) शुक्रवार
(B) सोमवार
(C) रविवार
(D) मंगलवार
उत्‍तर - शुक्रवार।



प्रश्‍न (28) यदि आने वाले कल से तीन दिन बाद शुक्रवार हो तो बीते हुए कल से तीन दिन पहले कौन सा दिन था।
(A) शुक्रवार
(B) मंगलवार
(C) गुरूवार
(D) शनिवार
उत्‍तर - गुरूवार।



प्रश्‍न (29) एक बस उत्‍तर से आ रही है, उसी वेग से हवा दक्षिण से जा रही है तो बस का धुआं किस दिशा में जायेगा।
(A) पश्चिम
(B) उत्‍तर
(C) पूर्व
(D) दक्षिण
उत्‍तर - उत्‍तर।



प्रश्‍न (30) A, M के दक्षिण पूर्व में है तथा N, A के उत्‍तर पूर्व में है तो M, N से किस दिशा में है।
(A) उत्‍तर
(B) पश्चिम
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) उत्‍तर-पूर्व
उत्‍तर - पश्चिम।



प्रश्‍न (31) यदि उत्‍तर को उत्‍तर-पूर्व कहा जाये, दक्षिण को दक्षिण-पश्चिम कहा जाये तो पूर्व को क्‍या कहा जायेगा।
(A) पश्चिम-उत्‍तर
(B) दक्षिण
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - दक्षिण-पूर्व।



प्रश्‍न (32) पवन सिर के सहारे उल्‍टा खड़ा है यदि उसका दांया हाथ पूर्व दिशा में हो तो उसका मुख किस दिशा में है।
(A) दक्षिण
(B) उत्‍तर-पश्चिम
(C) पूर्व
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - दक्षिण।



प्रश्‍न (33) यदि GECA का अर्थ 8642 हो, तो HFBD का अर्थ क्‍या होगा।
(A) 9568
(B) 9897
(C) 9735
(D) 57621
उत्‍तर - 9735



प्रश्‍न (34) अक्षय का जन्‍म 29 फरवरी 1988 को हुआ, 29-02-2004 तक उसने कितने जन्‍म दिन मनाये।
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्‍तर - 4 ।



प्रश्‍न (35) रोगी : अस्‍पताल :: कार : ?
(A) बस स्‍टेशन
(B) घंटाघर
(C) गैराज
(D) घर
उत्‍तर - गैराज ।



प्रश्‍न (36) आँख : चश्‍मा :: टांग : ?
(A) पैर
(B) मोजे
(C) जूते
(D) वैशाखी
उत्‍तर - वैशाखी ।



प्रश्‍न (37) पुस्‍तक : कागज :: रोटी : ?
(A) मक्‍खन
(B) केक
(C) बिस्‍कुट
(D) आटा
उत्‍तर - आटा।



प्रश्‍न (38) कमरा : फर्श :: नदी : ?
(A) मछली
(B) मगर
(C) तल
(D) पानी
उत्‍तर - तल।



प्रश्‍न (39) पैर : ? :: हाथ : कलाई
(A) जूता
(B) टांग
(C) टखना
(D) लंबाई
उत्‍तर - टखना।



प्रश्‍न (40) सिताने : दूरदर्शक :: रूधिर कोशिकाएं : ?
(A) रूधिर
(B) लेंस
(C) कैमरा
(D) सूक्ष्‍मदर्शी
उत्‍तर - सूक्ष्‍मदर्शी ।



प्रश्‍न (41) यदि दक्षिण-पूर्व उत्‍तर हो जाए, उत्‍तर-पूर्व पश्चिम हो जाए और आगे भी परिवर्तन का यही क्रम जारी रहे तो पश्चिम क्‍या हेागा।
(A) दक्षिण-पश्चिम
(B) उत्‍तर-पश्चिम
(C) उत्‍तर-पूर्व
(D) दक्षिण-पूर्व
उत्‍तर - दक्षिण-पूर्व।



प्रश्‍न (42) एक दिन मैं और आप सुबह के वक्‍त आपस में एक-दूसरे के आपने-सामने खड़े होकर बात कर रहे थे जिससे मेरी छाया आपके दाईं और बन रही थी, आप किस दिशा की ओर देख रहे थे।
(A) पूर्व
(B) दक्षिण
(C) उत्‍तर
(D) पश्चिम
उत्‍तर - दक्षिण।



प्रश्‍न (43) गरिमा का परिचय देते हुए राकेश ने कहा कि उसके पिताजी मेरे पिताजी के इकलौते पुत्र है, आप बताइए कि राकेश गरिमा से किस प्रकार संबंधित है।
(A) भाई
(B) मामा
(C) चाचा
(D) पिता
उत्‍तर - पिता।



प्रश्‍न (44) रघु तथा बाबू जुड़वाँ है, बाबू की बहन रीमा है, रीमा का पति राजन है, रघु की माँ लक्ष्‍मी है, लक्ष्‍मी का पति राजेश है, तदनुसार, राजेश का राजन से क्‍या रिश्‍ता है।
(A) चाचा
(B) चचेरा भाई
(C) दामाद
(D) ससुर
उत्‍तर - ससुर।



प्रश्‍न (45) फातिमा ने अपने पति से मुस्‍तफा का परिचय करते हुए कहा कि उसके भाई के पिता मेरे दादाजी के इकलौते पुत्र है, मुस्‍तफा का फातिमा से क्‍या संबंध है।
(A) चाची
(B) माता
(C) भतीजी
(D) बहन
उत्‍तर - बहन ।



प्रश्‍न (46) राहुल और रोबिन भाई है, प्रमोद, रोबिन के पिता है, शीला, प्रमोद की बहन है, प्रेमा प्रमोद की भांजी है, शुभा, शीला की नातिन है, राहुल शुभा के क्‍या लगते है।
(A) भाई
(B) भांजा
(C) मामा
(D) ममेरा भाई
उत्‍तर - मामा।



प्रश्‍न (47) विजेत 5 किमी दक्षिण की ओर जाता है, फिर दाई ओर घूमकर 3 किमी चलता है, वह फिर दाई ओर मुड़ता है और 5 किमी चलता है, वह फिर बाई ओर मुड़कर 5 किमी जाता है, वह प्रारम्भिक स्‍थान से अब कितनी दूरी पर है।
(A) 3 किमी
(B) 5 किमी
(C) 8 किमी
(D) 6 किमी
उत्‍तर - 8 किमी।



प्रश्‍न (48) मोहन 15 किमी उत्‍तर दिशा में चलता है, फिर वह बाएँ मुड़ जाता है और 10 किमी चलता है, बाद में फिर बाएँ मुड़कर 15 किमी चलता है, तो वह किस दिशा में चल रहा है।
(A) उत्‍तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व
उत्‍तर - दक्षिण।



प्रश्‍न (49) एक व्‍यक्ति पश्चिम की ओर चला, वह दाएँ मुड़ा, फिर दाएँ मुड़ा और अंत में बाई ओर मुड़ा, अब वह किस दिशा की ओर चल रहा है।
(A) उत्‍तर
(B) पूर्व
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
उत्‍तर - उत्‍तर।



प्रश्‍न (50) रजनीश अपने घर से निकलकर 100 मी पूर्व की ओर चलता है, फिर दाएँ मुड़कर 35 मी चलने के बाद बाएँ मुड़ जाता है, अब किस दिशा की ओर जा रहा है।
(A) दक्षिण
(B) पूर्व
(C) उत्‍तर
(D) पश्चिम
उत्‍तर - पूर्व।



प्रश्‍न (51) एक दिन सूर्यास्‍त के समय A, B आमने सामने खड़े थे, यदि B की परछाई उसके ठीक बाईं ओर पड़ रही थी, तो A किस ओर मुँह करके खड़ा था।
(A) उत्‍तर
(B) दक्षिण-पूर्व
(C) उत्‍तर-पूर्व
(D) पश्चिम
उत्‍तर - उत्‍तर।



प्रश्‍न (52) एक व्‍यक्ति अपने कार्यालय के लिए उत्‍तर दिशा की ओर चलता है, वह बाई ओर घूमा और फिर दाई ओर घूमा और फिर दाई ओर घूमा, वह किस दिशा की ओर मुँह करके चल रहा है।
(A) उत्‍तर
(B) पूर्व
(C) पश्चिम
(D) दक्षिण
उत्‍तर - पूर्व ।



प्रश्‍न (53) मैं एक नदी के किनारे पीठ करके खड़ा हूँ, पानी में स्‍वतंत्र रूप से बहती हुई कोई वस्‍तु मेरी बाईं ओर से दाईं ओर जा रही है, नदी पश्चिम से पूर्व की ओर बह रही है, तो मेरा मुँह किस ओर है।
(A) उत्‍तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व
उत्‍तर - उत्‍तर ।



प्रश्‍न (54) यदि परसों शुक्रवार था, तो आगामी परसों के बाद तीसरा दिन क्‍या होगा।
(A) बृहस्‍पतिवार
(B) रविवार
(C) शनिवार
(D) शुक्रवार
उत्‍तर - शुक्रवार।



प्रश्‍न (55) यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है, तो किसी अधिवर्ष में माह की पहली तारीख को कौन सा दिन होगा।
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(C) बुधवार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्‍तर - मंगलवार।



प्रश्‍न (56) यदि विगत परसों से एक पहले का दिन शनिवार से तीन दिन आने वाला दिन हो, तो आज कौन सा दिन है।
(A) मंगलवार
(B) शुक्रवार
(C) बृहस्‍पतिवार
(D) बुधवार
उत्‍तर - शुक्रवार।



प्रश्‍न (57) यदि 15 फरवरी, 2000 को रविवार था, तो 15 जनवरी, 2013 को कौन सा दिन होगा।
(A) मंगलवार
(B) शनिवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार
उत्‍तर - बुधवार।



प्रश्‍न (58) पिछले वर्ष मेरी आयु पूर्ण वर्ग संख्‍या में थी, अगले वर्ष यह घन संख्‍या में होगी, मेरी वर्तमान आयु बताइए।
(A) 26
(B) 24
(C) 25
(D) 27
उत्‍तर - 26



प्रश्‍न (59) पिता की वर्तमान आयु अपने पुत्र की वर्तमान आयु की चार गुनी है, यदि पाँच वर्ष पहले पिता की आयु पुत्र की आयु की सात गुनी थी, तो पिता की वर्तमान आयु क्‍या है।
(A) 31 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 50 वर्ष
उत्‍तर - 40 वर्ष ।



प्रश्‍न (60) वर्ष 1996 में गणतंत्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया था, वर्ष 2000 में स्‍वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया।

(A) बृहस्‍पतिवार
(B) मंगलवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार


उत्‍तर - मंगलवार।






Conclusion


आज के इस आर्टिकल में हमने जाना एक ऐसे टॉपिक Reasoning Questions in Hindi  के बारे में औऱ यदि आपके मन मे इस topic से सम्बंधित कोई भी question या फिर सुझाव है Reasoning Questions in Hindi PDF से सन्बन्धित तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है ।

आप से निवेदन है कि यदि आपको हमारा यह article पसंद आया है तो इसे अपने Friends के साथ जरूर shear करें और ऐसे की Information वाले blog पोस्ट Read करनें के लिए हमारे ब्लॉग पर daily विजिट करे ।

यदि आप रोजाना Government Exam से संबंधित Test सीरीज चाहते है तो हमारे Social Media प्रोफाइल्स को जरूर Follow करे । हमारे सभी Social Media प्रोफाइल की लिंक आपको नीचे दी गई है ।


धन्यवाद ।